Skip to content
Advertisement

पहली बार नौसेना के हेलीकाप्टर चालक दल में शामिल हुई 2 महिला अधिकारी

भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि भारतीये नौसेना के हेलीकाप्टर चालको के बेड़े में किसी महिला को शामिल किया जा रहा है. भारतीय नौसेना ने हेलीकॉप्टरों के लिए चालक दल के सदस्यों के रूप में दो महिला अधिकारियों को शॉर्टलिस्ट किया है. नौसेना के जहाजों पर तैनात रहने वाले हेलीकाप्टर को उड़ाने के लिए जिन पायलट कि जरुरत होती है इन्हें उसी में शामिल किया जा रहा है. यह डेक पर रहने और संचालन करने वाली पहली महिला हवाई लड़ाके होंगी।

नौसेना ने कहा कि उप लेफ्टिनेंट रीति सिंह और कुमुदिनी त्यागी को हेलीकॉप्टर के बेड़े में पर्यवेक्षकों के रूप में चुना गया है। पर्यवेक्षकों को खतरे की गणना करने और लक्ष्य को निर्दिष्ट करने के लिए माना जाता है। दक्षिणी नौसेना कमान, कोच्चि में सोमवार को एक समारोह में दोनों को 22 वें शॉर्ट सर्विस कोर्स के अन्य अधिकारियों के साथ गोल्डन विंग दिए गए। इस समारोह में चीफ स्टाफ ऑफिसर (ट्रेनिंग) रियर एडमिरल एंटनी जॉर्ज ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक अवसर है क्योंकि महिलाएं पहली बार हेलीकॉप्टर संचालन में प्रशिक्षित हुई है, जो अंत में फ्रंटलाइनशिप में उनकी तैनाती का मार्ग प्रशस्त करेगी.

Advertisement
पहली बार नौसेना के हेलीकाप्टर चालक दल में शामिल हुई 2 महिला अधिकारी 1