Skip to content

इटली से 263 छात्रों को विशेष एयर इंडिया से वापस लाया गया भारत, कोरोना वायरस की जाँच जारी

इटली से 263 छात्रों को विशेष एयर इंडिया से वापस लाया गया भारत, कोरोना वायरस की जाँच जारी 1

रोम से उड़ान भरने वाले 263 भारतीय छात्र को लेकर विशेष एयर इंडिया की उड़ान दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा है। देश में कोरोना वायरस का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। पहले की तुलना में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के 327 मामले सामने आ चुके हैं।covidout.in वेबसाइट के मुताबिक देश में 327 मरीजों में अब तक कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 300 मरीज फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं।

वहीं 23 मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर जा चुके हैं। भारत में अब तक 4 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो चुकी है। दुनियाभर में कोरोना वायरस के कारण संक्रमित मरीजों की संख्या 3,05,046 तक पहुंच चुकी है। 170 से ज्यादा देशों तक फैल चुके इस घातक वायरस के कारण अब तक 13,028 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना वायरस के कारण बनी संकट की स्थिति के बीच विवार सुबह सात से रात नौ बजे के बीच ‘जनता कर्फ्यू’ के 14 घंटे आपके परिवार, शहर और पूरे देश के लिए बेहद अहम होंगे।