Skip to content

एयर सुविधा (Air Suvidha) पोर्टल को खत्म करेगी,केंद्र सरकार, Covid-19 की समीक्षा कर ले सकती है फैसला

md saddam

Air Suvidha: कोरोना काल में भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का पूर्ण विवरण जानने के लिए एयर सुविधा (Air Suvidha) पोर्टल बनाया गया था। 2 वर्ष पूर्व अगस्त 2020 को एयर सुविधा पोर्टल का शुरुआत किया गया था। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को भारत आने के लिए इस एयर सुविधा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ता था और उन्हें अपनी यात्रा, टीकाकरण एवं Covid-19 Test का विवरण प्रस्तुत करना पड़ता था। कोरोना प्रभवित क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों को पिछले 14 दिनों का विवरण जमा करना पड़ता था और सफर करने के लिए आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य था. पिछले कुछ महीनों से प्रत्येक दिन लगभग 75,000 अंतरराष्ट्रीय यात्रियां भारत पहुंच रहे हैं और कई देश अंतरराष्ट्रीय सफर में ढिल दिए हैं.

अंग्रेगी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, फैसला आने में 2 महीने का समय लग सकता है क्योंकि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय विश्व स्तर पर कोविड-19 की निगरानी कर रहा है, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है की अगस्त में समीक्षा बैठक कर इस पर फैसला लिया जाएगा जबकि नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक बड़े अधिकारी ने कहा कि एयर सुविधा (Air Suvidha) पोर्टल को हटाने के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है|