ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच शुक्रवार को शुरू हुई वनडे मुकाबले के बीच एक अजीब वाक्या देखने को मिला. मैच के दौरान दो दर्शक एक प्लेकार्ड लेकर बीच मैदान पर पहुँच गये. जिसपर “State Bank of India No $1BN Adani Loan” लिखा हुआ था. जिसका मतलब यह हुआ कि प्रदर्शन कर रहा व्यक्ति स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को कह रहा था कि वे अडानी को लोन नही दे. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हो रहे मैच के दौरान यह घटना तब हुआ ऑस्ट्रेलिया की टीम 6 ओवर में बैटिंग कर रही था.
मैदान में पहुंचे दोनो प्रदर्शनकारियों को सुरक्षा गार्ड ने बाहर निकाल दिया. विरोध कर रहे व्यक्ति के टीशर्ट पर #StopAdani वहीं पीछे की तरफ Stop Coal #StopAdani Take Action लिखा हुआ था दरअसल, लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया में अडानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इस वर्ष सितंबर महीने में अडानी की कोयला खदान ने पर्यावरण कार्यकर्ताओं के खिलाफ अदालती जंग जीती है. ग्रुप का कहना है कि उसने क्वींसलैंड प्रांत में 1500 लोगो को नौकरी देने की बात कही थी. मैदान के बाहर भी अडानी के खिलाफ विरोध होते देखा गया.