Skip to content

BJP में शामिल होगें BCCI के अध्यक्ष सौरभ गांगुली! अमित शाह से मिलने दिल्ली गए

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और एक सफल क्रिकेटर के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले सौरव गांगुली भाजपा में शामिल हो सकते हैं इसके संकेत पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने दिए हैं दिलीप घोष ने अपने एक बयान में कहा है कि अगर सफल व्यक्ति राजनीति में आएंगे तो युवाओं में अच्छा संदेश जाएगा शाहरुख जैसे व्यक्ति को राजनीति में आना ही चाहिए.

पश्चिम बंगाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा दिए गए इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि जल्द ही सौरव गांगुली भाजपा में शामिल हो सकते हैं इस बीच भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली कोलकाता में राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात करने के बाद दिल्ली रवाना हो गए हैं वहां वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात करेंगे.

Also Read: JDU नेता ने “लव जिहाद” को लेकर दिया बड़ा बयान, BJP पर लगाया विभाजन का महौल बनाने का आरोप

सोमवार को दिल्ली में स्वर्गीय अरुण जेटली के नाम पर नई स्टेडियम और अरुण जेटली की मूर्ति का उद्घाटन होना है इस मौके पर सौरव गांगुली और अमित शाह भी रहेंगे इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांगुली दिल्ली गए हैं दोनों के बीच वार्ता होने की भी खबर आ रही है इन्हीं वजहों से अंदेशा जताया जा रहा है कि सौरव गांगुली भाजपा में शामिल हो सकते हैं और आने वाले चुनाव में उन्हें पार्टी बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है.