भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर काफी तेज है केंद्र सरकार (Central Government) से लेकर राज्य सरकारों के द्वारा इस महामारी की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. इस बीच केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. कोरोना की दूसरी लहर के बीच केंद्र सरकार मई और जून के महीने में गरीबों को मुफ्त अनाज मुहैया कराएगी.
केंद्र सरकार का मानना है कि गरीबों को आर्थिक तंगी से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है. इससे देशभर के 80 करोड़ लोगों को लाभ होगा. खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण सचिव सुधांशु पांडे ने शुक्रवार को कहा “हम 2 महीने के लिए मई से जून तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पीडीएस लाभार्थियों को 5 किलो अतिरिक्त अनाज मुफ्त में उपलब्ध कराएंगे. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को 2020 में जुलाई तक 3 महीने के लिए घोषित किया गया था और बाद में इस अवधि को नवंबर तक बढ़ाया गया था. एनएफएसए के तहत पंजीकृत लाभार्थियों को 1 किलो दालों के साथ 5 किलो गेहूं और चावल दिया गया.