Skip to content
Advertisement

Coronavirus News: देश में कोरोना का मामला 21 हजार पार, एक्टिव केस की संख्या 1.5 लाख के करीब

Bharti Warish

Coronavirus News : दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है.

Advertisement
Advertisement

भारत में भी कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. देश में एक बार फिर से कोरोना से 21 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 21,880 नए मामले सामने आया है . 60 लोगों की जान चली गई. कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 49 हजार 482 तक पहुंच गई है. इसके अलावा कोरोना से संक्रमित 21 हजार 219 मरीज ठीक भी हुए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 60 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,930 हो गई. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,49,482 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.34 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 601 मामलों की बढ़ोतरी हुई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.46 प्रतिशत है.

देश में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून, 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

Advertisement
Coronavirus News: देश में कोरोना का मामला 21 हजार पार, एक्टिव केस की संख्या 1.5 लाख के करीब 1