Coronavirus Update: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेहद खतरनाक होती जा रही है इसमें संक्रमण के मामले तो बढ़ ही रहे हैं इसके साथ ही मौत का आंकड़ा भी तेजी से ऊपर उठ रहा है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1 दिन में अब तक के सर्वाधिक 2 लाख नए मामले सामने आए हैं. 10 दिनों में लगभग 2 गुना मामले सामने आए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह 8:00 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं इस दौरान 1038 लोगों की मौत हुई है और मृतकों की संख्या 1,73,123 हो गई है. पिछले साल 18 अक्टूबर के बाद पहली बार 1 दिन में 1000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. हालांकि मृत्यु दर में लगातार गिरावट आ रही है और मौजूदा समय में यह 1.24 फ़ीसदी पर आ गई है.
देश में कुल संक्रमित ओं का आंकड़ा एक करोड़ 40 लाख 74 हजार को पार कर गया है इनमें से एक करोड़ 24 लाख 29 हजार से ज्यादा मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. मरीजों के ठीक होने की दर 88.92 फ़ीसदी पर आ गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हालत सबसे ज्यादा गंभीर बने हुए हैं पिछले 1 दिन में सामने आए नए मामलो में से 82.04 फीसदी मामले भी इन्हीं राज्यों से है. इनमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और केरल शामिल है वैसे इन राज्यों समेत कुल 16 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं.