Election Commission of India: भारतीय निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों के द्वारा आयोजित की जा रही चुनावी रैलियों को लेकर सख्त चेतावनी दी है आयोग ने कहा है कि राजनीतिक दलों के नेता और स्टार प्रचारक यदि चुनाव रैली के दौरान मास्क का प्रयोग नहीं करते हैं तो वैसे रैलियों पर रोक लगाने पर संकोच नहीं किया जाएगा.
कोरोना के बढ़ते मामलो के बीच हो रहे चुनाव में कोविड नियमो का पालन करने का निर्देश दिया गया है बावजूद इसके राजनितिक दलों की चुनावी रैलियों में लापरवाही बरती जा रही है.आयोग ने कहा है कि यदि राजनीतिक दलों के नेता और स्टार प्रचारक बिना मास्क के चुनाव प्रचार करते हैं और कॉविड नियमों का पालन नहीं करते हैं तो वैसे ही रैलियों पर रोक लगाने का काम आयोग करेगी.
चुनाव आयोग के द्वारा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को लिखे गए पत्र में यह कहा गया है कि कई राजनीतिक दलों के नेता चुनाव प्रचार और सभा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करते दिखाई नहीं दिए जा रहे हैं जिस वजह से वह खुद को खतरे में डाल रहे हैं साथ ही आम जनता को भी खतरे में डाल रहे हैं. खुद की सुरक्षा के साथ ही वह दूसरे की सुरक्षा की जिम्मेदारी ले और नियमों के तहत ही चुनाव प्रचार करें अन्यथा आयोग कठोर निर्णय लेने के लिए बाध्य होगा.
मालूम हो कि पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं साथ ही कई राज्यों में उपचुनाव भी हो रहे हैं ऐसे में राजनीतिक दलों के द्वारा अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे जा रहे हैं जहां बड़े-बड़े सभाएँ भी हो रही है जबकि डोर टू डोर कैंपेन भी किया जा रहा है ऐसे में प्रत्याशी और स्टार प्रचारक कई लोगों के संपर्क में आते हैं यदि वह कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं करते हैं तो वह खुद के साथ ही कई लोगों को मुसीबत में डाल सकते हैं.