Rahul gandhi: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण दिखने के बाद मैंने अपना टेस्ट करवाया मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बता दे कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में राहुल गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कोरोना के लक्षण दिखने के बाद मैंने अपना टेस्ट करवाया मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं अपील करता हूं कि हाल ही में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं वह सभी कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करें और सुरक्षित रहे. बता दें कि इससे पहले सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और आज पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है