Skip to content

भारत के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव मना रहे हैं 81वां जन्मदिन, जानिए उनके जीवन से जुड़ी अहम बातें

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव आज अपना 81 वां जन्मदिन मना रहे हैं. मुलायम सिंह यादव यूपी के मुख्यमंत्री के साथ साथ भारत के रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं मुलायम सिंह यादव ने 1967 में अपनी राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी 1967 में वे उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य चुने गए तकरीबन 10 वर्षों के बाद 1977 में वे राज्य मंत्री बने 1980 में लोक दल के अध्यक्ष बने राजनीतिक जीवन मैं एक के बाद एक सफलता हासिल करते हुए मुलायम सिंह यादव 1989 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो वहीं 1993 में दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे

राज्य की राजनीति करने के साथ-साथ 1996 में मुलायम सिंह यादव देश की राजनाथ की तरफ रुख कर गए जिसके बाद 1999 में वे देश के रक्षा मंत्री बने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऐसा कहा जाता है कि मुलायम सिंह यादव के पास प्रधानमंत्री बनने का मौका था लेकिन लालू प्रसाद यादव की वजह से प्रधानमंत्री नहीं बन सके 2003 में उन्हें एक बार फिर यूपी की कमान संभालने का मौका मिला था

मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1940 को उत्तर प्रदेश के सैफई में सुधार सिंह और मूर्ति देवी के दूसरे संतान के रूप में हुई थी मुलायम सिंह यादव 22 नवंबर 2020 को 81 साल के हो चुके हैं अपने जीवन में उन्होंने कई अहम पल को देखा है मुलायम सिंह यादव पहलवानी का भी शौक रखते हैं शुरुआती जीवन में मुलायम सिंह यादव पहलवानी करते थे ऐसा कहा जाता है कि कुश्ती के दाव पेच के माहिर मुलायम सिंह अपने विरोधियों को पटकनी देते थे लेकिन पहलवानी को अपना पेशा ना बनाते हुए उन्होंने शिक्षक की नौकरी को प्राथमिकता दी.

वर्तमान में समाजवादी पार्टी की कमान मुलायम सिंह यादव के बड़े पुत्र और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हाथों में है मुलायम सिंह यादव अपने स्वास्थ्य कारणों से अब राजनीति से दूर हैं मुलायम सिंह यादव को लोग उनके नाम से कम बल्कि नेताजी के नाम से ज्यादा जानते हैं