Skip to content
[adsforwp id="24637"]

हज यात्रियों के लिए खुशखबरी- शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, जानिए क्या है नियम

कोरोना महामारी के कारण मुसलमानों के सबसे पवित्र स्थल मक्का में हज के लिए जाने वाले यात्रियों को रोक दिया गया था स्थिति सामान्य होने के बाद एक बार फिर हज पर जाने वालों के लिए खुशखबरी आई है जो भी वर्ष 2021 कि हज यात्रा में भाग लेना चाहते हैं. ऑनलाइन आवेदन देकर हज यात्रा में शामिल हो सकते हैं

इस बार का हज यात्रा कोरोनावायरस के मद्देनजर सऊदी अरब सरकार के दिशा निर्देश से ही होगी अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि वर्ष 2021 में होने वाली हज यात्रा के लिए शनिवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई है. अगले माह 10 दिसंबर तक चलेगा जिसमें हज यात्रा पर जाने वाले इच्छुक आवेदन दे सकते हैं

क्या है नियम जिसका पालन करना होगा अनिवार्य:

हज यात्रा करने वाले लोगों को जरूरी दिशा निर्देश का पालन करना होगा. भारत सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि जो व्यक्ति हज यात्रा पर जाने की इच्छा रखते हैं. ऑनलाइन आवेदन के जरिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं साथ ही इस बात का ख्याल रखना होगा कि उनका कोरोनावायरस रिपोर्ट नेगेटिव हो और उस रिपोर्ट को भारत सरकार के अधीन जमा भी करना होगा. कोरोना जांच की तारीख सऊदी अरब के लिए फ्लाइट लेने से 72 घंटे पहले की होनी चाहिए. आवेदकों को हज यात्रा पर जाने की अनुमति दी जाएगी.

बता दें कि इस वर्ष कोरोनावायरस के फैलाव होने के कारण हज यात्रा को रोक दिया गया था कई ऐसे श्रद्धालु है जो हज यात्रा पर जाने की चाह रखते थे वह नहीं जा सके थे लेकिन फिर से एक बार उन्हें हज यात्रा पर जाने का मौका मिल रहा है ऑनलाइन आवेदन के जरिए हज यात्रा पूरी की जा सकती है