इस कोरोना काल के दौरान जनता को हर बार कोई न कोई बड़ा झटका लग रहा हैं। पेट्रोल की कीमतों को लेकर जनता को पहली तारीख को झटका लगा और अब वही फिर से पहली तारीख को ही देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी की हैं। 14.2 किलोग्राम गैर- सब्सिडाइज सिलेंडर का दाम 1 रुपये प्रति सिलेंडर महँगा हो गया तथा उसकी कीमत 594 रुपये पहुंच गई हैं। यदि हम बड़े शहरो की बात करे तो कोलकाता में 4.5 रुपये, मुम्बई में 3.50 रुपये और चेन्नई में 4 रुपये महँगा हो गया हैं।
पिछले महीने भी हुआ था गैस सिलेंडरों की कीमतों में इज़ाफ़ा:
गैस सिलेंडर की कीमतों में पिछले महीने 1 जून को भी इजाफा किया गया था। तब राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 11.50 रुपये महँगा किया गया था वही कोलकाता में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 31.5 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी इसी तरह मुम्बई में 11.50 रुपये की बढोतरी की गई तथा चेन्नई में गैस सिलेंडरो की कीमत में 37 रुपये का इजाफा किया गया था।
Report: Tabassum