Imran Pratapgarhi: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी हाल ही में संपन्न हुए राज्यसभा चुनाव में महाराष्ट्र से राज्यसभा के सांसद निर्वाचित हुए हैं. राज्यसभा निर्वाचित होने के बाद इमरान प्रतापगढ़ी पहली बार अपने गृह जिले पहुंच रहे हैं.
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी शपथ लेने के बाद पहली बार 12 जुलाई को अपने गृह जिले प्रतापगढ़ पहुंच रहे हैं. इमरान प्रतापगढ़ी हेलीकॉप्टर से प्रतापगढ़ पहुंचेंगे जिसके बाद अपने समर्थकों और पार्टी के कार्यकर्ताओं से प्रतापगढ़ स्थित कांग्रेस मुख्यालय में मुलाकात करेंगे।
राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद इमरान प्रतापगढ़ी के पैतृक गांव में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. अब उनके गांव पहुंचने की ख़बर पर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है. इमरान प्रतापगढ़ी के स्वागत के लिए स्थानीय लोगों और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जोर शोर से तैयारियां की जा रही है।