सोमवार से देश की पहली निजी ट्रेन का परिचालन बंद हो गया है, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने सोमवार को इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर चुकी है. देश की पहली निजी ट्रेन तेजस एक्प्रेस दो रूट पर चलती थी जिनमें से एक लखनऊ-दिल्ली और दूसरा मुंबई-अहमदाबाद रूट है लेकिन IRCTC के फैसले के बाद अब इन दोनों रूट पर तेजस एक्सप्रेस तेज रफ़्तार से दौड़ती हुई नहीं दिखेगी।
Also Read: दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बनने की दौड़ में है यह शख्स, बिल गेट्स को पछाड़ मिलेगी कामयाबी
तेजस एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने के बाद कोरोनावायरस के कारण उत्पन्न स्थिति के कारण तेजस एक्सप्रेस का परिचालन बंद कर दिया गया था. लेकिन कोरोना काल के दौरान अक्टूबर में तेजस एक्सप्रेस का परिचालन एक बार फिर शुरू किया गया था. परन्तु कोरोना महामारी के बीच शुरू हुए परिचालन के बाद से सफर के लिए तेजस को यात्री नहीं मिल पा रहे थे. इसी वजह से रेलवे ने तेजस के परिचालन को बंद करने का फैसला लिया है.