Skip to content
Advertisement

JEE Mains का टॉपर गिरफ्तार, परीक्षा में अपनी जगह दूसरे को बैठाकर पास होने का आरोप

JEE Mains का टॉपर गिरफ्तार, परीक्षा में अपनी जगह दूसरे को बैठाकर पास होने का आरोप 1

JEE Mains की परीक्षा में फर्जीवाड़े की खबर सामने आ रही है असम पुलिस ने जेईई मेंस परीक्षा में एक फर्जीवाड़े का खुलासा किया है पुलिस के अनुसार जेईई मेंस में 99.8 प्रतिशत अंक हासिल करके टॉप करने वाले उम्मीदवार ने दूसरे व्यक्ति को अपनी जगह बैठा कर परीक्षा पास की है पुलिस ने टॉप किए विद्यार्थी के पिता डॉ ज्योतिर्मय दास सहित दूसरे व्यक्ति के इंतजाम करने वाले तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है.

असम पुलिस का आरोप है कि नील नक्षत्र दास ने 5 सितंबर को हुई परीक्षा में एक पक्षी का इस्तेमाल करके मेंस की परीक्षा में टॉप किया है इस मामले में पुलिस द्वारा पिता-पुत्र शहीद हमेंद्र नाथ शर्मा प्रांजल कलिता और हीरालाल पाठक को गिरफ्तार किया गया है हीरालाल पाठक गुवाहाटी में परीक्षा केंद्र के कर्मचारी थे पुलिस ने यह कार्रवाई एक एफआईआर दर्ज होने के बाद की है.

गुवाहाटी के मथुरा नगर निवासी मित्र देव शर्मा ने हजरत पुलिस स्टेशन में मेंस के टॉपर के विरुद्ध थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि प्रोक्सी के इस्तेमाल के लिए जेईई मेंस टॉपर के पिता ने काफी रुपए खर्च किए हैं एफआईआर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है केस नंबर 600/2020 के आधार पर अजरा पुलिस ने आईपीसी की धारा 120(b) /419/420/ 406 और आईटी एक्ट R/W 66d के तहत मामले को दर्ज किया है

असम पुलिस के मुताबिक पुलिस ने बुधवार को मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि गुवाहाटी पुलिस कमिश्नर मुन्ना प्रसाद ने भी कहा है कि मैं दो बार में एक मध्ए एजेंसी की मदद से परीक्षा के लिए एक पक्षी का इस्तेमाल किया था उन्होंने यह भी कहा है कि हमारी जांच जारी है गुवाहाटी में टेस्टिंग सेंटर के कर्मचारी भी इस मामले में शामिल हो सकते हैं इस मामले में शामिल सभी लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है

Advertisement
JEE Mains का टॉपर गिरफ्तार, परीक्षा में अपनी जगह दूसरे को बैठाकर पास होने का आरोप 2
JEE Mains का टॉपर गिरफ्तार, परीक्षा में अपनी जगह दूसरे को बैठाकर पास होने का आरोप 3