Skip to content

आज से खुल रहे है मॉल, होटल-रेस्टोरेंट और धर्मस्थल, जानिए किन शर्तो के साथ खोलने की मिली है अनुमति

News Desk

केंद्र सरकार की ओर से अनलॉक-1 के लिए जारी दिशानिर्देशों के तहत सोमवार से कई राज्यों में मॉल, होटल-रेस्टोरेंट और धर्मस्थलों के दरवाजे खुल जाएंगे।

कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सतर्कता के साथ जनजीवन सामान्य करने के लिए सभी राज्यों ने स्थानीय परिस्थितियों के हिसाब से इस संबंध में स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर जारी किए हैं। इनमें मॉल, होटल-रेस्टोरेंट एवं धर्मस्थलों को खोलने के लिए कुछ शर्तें अनिवार्य की गई हैं।

कुछ राज्यों में मंदिर, मस्जिद व चर्च के संचालन की जिम्मदारी संभालने वाली इकाइयों ने अभी संबंधित धर्मस्थलों के ताले नहीं खोलने का एलान किया है।

Also Read: mygovindia के टिकटोक पर आधिकारिक खाते होने से बवाल

आठ जून से मॉल, होटल-रेस्टोरेंट और धर्मस्थलों को खोलने की अनुमति होगी। हालांकि राज्यों को स्थानीय परिस्थितियों के हिसाब से इस संबंध में फैसले की छूट दी गई है। केंद्र के दिशानिर्देश के बाद से ही राज्यों ने भी इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी। मॉल और होटल-रेस्टोरेंट को लेकर लगभग सभी राज्य केंद्र की ओर से तय शर्तो के हिसाब से छूट दे रहे हैं। इसके तहत शारीरिक दूरी और साफ-सफाई का पालन सभी के लिए अनिवार्य किया गया है। मॉल में आने-जाने के रास्तों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी की जाएगी।

Also Read: कोरोना संकट के बीच शादी करने वालों के लिए झारखंड सरकार का नया निर्देश

कर्नाटक में मंदिर और मस्जिद सोमवार से खुल जाएंगे, जबकि चर्च 13 तारीख से खुलेंगे। राज्य सरकार ने सभी धर्मस्थलों को शारीरिक दूरी के निर्देशों का पालन करने को कहा है। थर्मल स्क्रीनिंग और सभी के लिए मास्क भी अनिवार्य किया गया है। 10 साल से कम और 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को धर्मस्थलों पर आने की अनुमति नहीं होगी।

सोमनाथ मंदिर में गिर सोमनाथ जिले के लोग सोमवार से ही दर्शन के लिए आ सकेंगे। वहीं अन्य जिलों के लोगों को पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आरती केवल पुजारी करेंगे। इसमें भक्त शामिल नहीं होंगे। रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 12 जून से होगी। अंबाजी मंदिर को भक्तों के लिए 12 जून से खोला जाएगा। मस्जिद और चर्च में भी इसी तरह की तैयारी है।

धर्मस्थलों में अतिरिक्त सतर्कता:

  • कुछ राज्यों में अभी धर्मस्थल नहीं खोले जाएंगे
  • आरती में भक्तों को शामिल नहीं किया जाएगा
  • कुछ जगहों पर टोकन की व्यवस्था भी होगी
  • बच्चे और बुजुर्ग अभी धर्मस्थलों पर नहीं आएंगे

दो और चरणों में पूरा अनलॉक:

  • दूसरे चरण में स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों को खोलने पर फैसला होगा। राज्यों एवं अभिभावकों से विमर्श के बाद जुलाई में इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
  • जिम, बार, सिनेमा हॉल, मेट्रो पर तीसरे चरण में यानी सबसे आखिर में फैसला लिया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने पर भी अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।