Skip to content
Advertisement

ममता बनर्जी ने मोदी और शाह को बताया सबसे बड़ा सिंडिकेट, केंद्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को सिलीगुड़ी से केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सिलीगुड़ी में ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार भेल, गेल सब बेच रही है और बतोलाबजी का आरोप हम पर लगा रही है.

Advertisement
Advertisement

दीदी ने कहा कि देश में सिर्फ एक ही सिंडिकेट है जिसका नाम अमित शाह और नरेंद्र मोदी है. ममता बनर्जी के साथ इस दौरान सांसद नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती भी मौजूद रही.

एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क मार्च कर रही थी. दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. ममता बनर्जी ने पदयात्रा का नेतृत्व किया इसी दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement
ममता बनर्जी ने मोदी और शाह को बताया सबसे बड़ा सिंडिकेट, केंद्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा 1