Skip to content
[adsforwp id="24637"]

सांसद संजय सिंह ने सदन में उठाया UPSC छात्रों का मुद्दा, परीक्षार्थियों को एक और मौका देने की मांग

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में कोरोना काल के दौरान कई परीक्षार्थियों के संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा छूट गई थी जिसमें उन्हें दोबारा सम्मिलित होने के लिए सांसद ने मामला उठाया.  उन्होंने कहा कि ऐसे उम्मीदवारों को एक और मौका मिलना चाहिए जो इस वैश्विक आपदा के कारण परीक्षा में भाग नहीं ले सके थे.

सांसद संजय सिंह ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि कई विद्यार्थी खुद ही कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए थे जबकि कई उम्मीदवारों के परिवारों के सदस्य संक्रमित हो गए थे ऐसे भी मामले हैं जिनमें परीक्षार्थियों के परिवारों के सदस्यों की मौत इस महामारी के कारण हो गई. संजय सिंह ने कहा कि परीक्षा नहीं दे पाने वाले कई उम्मीदवार चिकित्सक, पुलिसकर्मी और अन्य सेवाओं में है. ऐसे लोग महामारी के दौरान भी सेवा में लगे हुए थे उन्होंने सरकार से मांग की कि वह ऐसे उम्मीदवारों के भविष्य को लेकर सहानुभूतिपूर्वक विचार करें. बता दें कि पिछले वर्ष यूपीएससी की परीक्षा में कई विद्यार्थी कोरोना के कारण शामिल नहीं हो पाए थे.