Skip to content

जेएनयू में शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया, जाने कैसे करवा सकते है दाखिला

Shah Ahmad

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सोमवार को जानकारी दी कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा (जेएनयूईई-2020) 11 मई से 14 मई के बीच कराई जाएगी। एनटीए जेएनयू में विभ‍िन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एनटीए की तरफ से कराई जाने वाली यह परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) होगा। परीक्षा से जेड़ी जानकारी के लिए स्टूडेंट्स जेएनयू की ऑफिशियल वेबसाइट jnuexams.nta.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा की एनटीए की वेबसाइट www.nta.ac.in पर भी जा सकते हैं।

31 मार्च तक होंगे रजिस्ट्रेशन

जेएनयू एंट्रेस टेस्ट में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स 2 मार्च से 31 मार्च शाम पांच बजे तक ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं। साथ ही 31 मार्च रात 11 बजकर 50 मिनट तक फीस जमा कर सकते हैं। एनटीए देश के विभ‍िन्न मेड‍िकल और इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करता है। जेएनयू प्रशासन की तरफ से विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए एंट्रेस एग्जाम्स की जिम्मेदारी दूसरी बार एनटीए को दी गई है।

2018 तक यूनिवर्सिटी कराती थी एग्जाम

इससे पहले साल 2018 तक जेएनयू खुद एंट्रेस एग्जाम का आयोजन करता था। जबकि, बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की ओर से एनएसटी 54 प्रतिभागी यूनिवर्सिटी के लिए भी संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा, जो कि एमएससी पेज बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी एग्रीकल्चरल बायोटेक्नोलॉजी, एमवीएससी और एमटेक बायोटेक्नोलॉजी के पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए होगा।