Skip to content
Advertisement

PM मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं

देशभर में आज दीपावली का त्योहार धुमधाम से मनाया जा रहा है. दीप और मिठाईयों से बाजार गुलज़ार है. देशवासी एक दूसरे को बधाई दे रहे है. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं. देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लोगों को भी संदेश दिया है कि दीपावली स्वच्छता का त्यौहार भी है इसलिए प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए इसे ज्यादा फैलने ना दे साथ ही पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी सभी देशवासियों की है

Advertisement
Advertisement
PM मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं 1
Advertisement

राष्ट्रपति ने ट्वीट कर अपने संदेश में लिखा ” दीवाली के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों और विदेश में बसे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। मेरी कामना है कि खुशियों और प्रकाश का यह महापर्व, देश के हर घर में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करे। यह पर्व हमें मानवता की सेवा की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करता है। आइए संकल्‍प करें कि जिस प्रकार एक जलता हुआ दीपक अनेक दीपकों को प्रज्‍ज्‍वलित कर सकता है, उसी प्रकार से हम समाज के निर्धन, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों के जीवन में खुशियां बांटते हुए आशा एवं समृद्धि का दीप बनें। दीवाली स्‍वच्‍छता का भी उत्‍सव है इसलिए हम प्रदूषण से मुक्‍त, पर्यावरण के अनुकूल और स्‍वच्‍छ दीवाली मनाकर प्रकृति का भी सम्‍मान करें।