Skip to content

PM मोदी ने NTLF सम्मेलन में कहा- डिजिटल लेन देन से भ्रष्टाचार में आई कमी, काला धन भी घटा

पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज के टेक्नोलॉजी एंड लीडरशिप फॉर्म को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसा समय आ गया है जब दुनिया भारत को पहले से ज्यादा उम्मीद और भरोसे के साथ देख रही है.

कोरोनावायरस संक्रमण के दौरान हमारे ज्ञान-विज्ञान और हमारी टेक्नोलॉजी ने खुद को साबित किया है. अब ऐसा वक्त आ गया है जब हम अनेकों देशों को मेड इन इंडिया वैक्सीन दे रहे हैं. आत्मनिर्भर भारत के तहत बड़े सेंटर आज देश के टियर 2 और टियर 3  शहर बनते जा रहे हैं. देश के छोटे शहरों के युवा अद्भुत इन्वेंटर के रूप में सामने आ रहे हैं. सरकार फोकस कर रही है कि इन छोटे शहरों में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण हो सके ताकि उनके अनुभव को सही दिशा मिल सके.