भारत सरकार ने फरवरी 2019 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। बताया जा रहा है कि PMKISAN की अगली किश्त जल्द ही किसानो के खाते में भेजी जाएगी, PMKISAN की अगली किस्त मई और जून महीने में भेजेगी। साथ ही सरकार ने उन किसानों से भी जल्द से जल्द आधार कार्ड या बैंक खातों में गलत नाम को सुधरवाने की अपील की है जिन्होंने अपने नाम की गलती के कारण पांचवी किस्त का लाभ नहीं उठा पाए थे।
Advertisement
Also Read: क्या आपको भी नहीं मिल रहे जनधन खाते में 500 रूपये, बंद खाते को ऐसे करे एक्टिव
ऐसे चेक करें लिस्ट
- अपने ब्राउज़र में pmkisan.gov.in लोग ऑन करें
- pmkisan के होमपेज पर नेविगेशन मेनू पर जाये
- फार्मर कार्नर टैब पर जाएं
- बेनिफिशरी लिस्ट पर क्लिक करें
- अब अपना राज्य,जिला,तहसील,गाँव सेलेक्ट करें
- गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें
Advertisement