Skip to content
Advertisement

घरेलू LPG सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े, रसोई गैस लगातार हो रही महंगी, जानिए नए दाम domestic lpg cylinder

News Desk
घरेलू LPG सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े, रसोई गैस लगातार हो रही महंगी, जानिए नए दाम domestic lpg cylinder 1

domestic lpg cylinder: आम जनता पर लगातार महंगाई की मार पड़ रही है अब एक और मार पड़ी है. 14.2 kg वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. इनकी कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है. राजधानी दिल्ली में अब घरेलू LPG सिलेंडर 1053 रुपये में मिलेगा. 14.2 kg वाले सिलेंडर के साथ-साथ 5kg वाले छोटे घरेलू सिलेंडर के दाम भी बढ़ गये हैं. इसके दाम में 18 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई है.

दूसरी तरफ 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाये गये हैं. इसकी कीमत में 8.50 रुपये प्रति सिलेंडर कम की गई है. हालांकि, यह राहत बहुत ज्यादा नहीं है. कुछ दिन पहले ही कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 198 रुपये कम किये गए थे जो कि बड़ी राहत थी. उस फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 2021 रुपये हो गये थे, लेकिन अब 8.50 रुपये और घटने से कीमत 2012 रुपये के करीब आ जाएगी.

Advertisement
घरेलू LPG सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े, रसोई गैस लगातार हो रही महंगी, जानिए नए दाम domestic lpg cylinder 2
घरेलू LPG सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े, रसोई गैस लगातार हो रही महंगी, जानिए नए दाम domestic lpg cylinder 3