Skip to content
Advertisement

पुलवामा हमले की दूसरी बरसी आज, 40 जवान हो गए थे शहीद

पुलवामा हमले की दूसरी बरसी आज, 40 जवान हो गए थे शहीद 1

साल 2019 में आज ही के दिन यानी 14 फरवरी को आतंकियों के द्वारा जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ की बसों को विस्फोटकों से भरी कार के जरिए निशाना बनाया था. इस घटना में 40 जवान शहीद हो गए थे जबकि 70 जवान घायल हो गए थे.

घटना के बाद भारत और पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया था. उसके साथ व्यापार बंद कर दिया गया और कूटनीतिक मोर्चे पर उसकी घेराबंदी की जाने लगी. पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर भारतीय सेना ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को लेकर एक वीडियो जारी किया है. चिनार कॉप्र्स के ट्विटर हैंडल से जारी किए गए यह वीडियो आपको पूरी घटना और उसके बाद भारत सरकार के उठाए गए कदमों के बारे में बताता है.

वीडियो की शुरुआत में बताया गया है कि कैसे सीआरपीएफ बटालियन की बसों को निशाना बनाने वाले आतंकी आदिल अहमद डार की उम्र 20 साल थी वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि देश जवानों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा.

Advertisement
पुलवामा हमले की दूसरी बरसी आज, 40 जवान हो गए थे शहीद 2
पुलवामा हमले की दूसरी बरसी आज, 40 जवान हो गए थे शहीद 3