Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है इसे लेकर अखिलेश यादव ने भी अपनी कोरोनावायरस जाँच करवाई थी जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए हैं.
कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी अखिलेश यादव ने खुद ट्वीट कर दी है उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा “ अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है।”
इसके अलावा अखिलेश यादव ने यह भी अपील की है की हाल के दिनों में जो भी उनके संपर्क में आए हैं वह अपनी जांच करवा लें. यादव ने संपर्क में आये लोगो से अपील करते हुए कहा की पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जाँच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।