कल तक अपने टिकट बुक करने के लिए बिहार के यात्री धनबाद के इंटर स्टेट बस टर्मिनस बार्टैंड में एक लाइन बना रहे थे। लेकिन पूर्वी और मध्य रेलवे की बदौलत अब उनके पास एक विकल्प है.
रेलवे ने धनबाद और पटना के बीच चलने वाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस जैसी 10 लोकप्रिय ट्रेनों की अस्थायी बहाली सेवाओं की घोषणा की है। बिहार के कई स्टेशनों पर इसका ठहराव है। ये गाड़ियां 10 नवंबर से 30 नवंबर के बीच देशी त्योहारों के यात्रियों को दीवाली और छठ के लिए अपने घर पर पहुंचाने के लिए खड़ी रहेंगी.
विशेष रूप से, गंगा दामोदर एक्सप्रेस में कुल 24 कोच होंगे – एक फर्स्ट एसी, दो 2- टियर एसी, चार 3- टियर एसी और नौ स्लीपर कोच, छह सामान्य कोच और दो ब्रेक वैन। इसी तरह, गोमो के जरिए बरकाकाना से पटना के बीच चलने वाली पलामू लिंक एक्सप्रेस में 12 कोच होंगे – एक 2-टियर एसी, दो 3-टियर एसी, तीन स्लीपर, चार जनरल कोच और दो ब्रेक वैन.
बिहार में साल के इस समय के आसपास बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ छठ मनाने के लिए घर पहुँचते हैं.
ऐसे बुक करें टिकट
टिकट बुक करने के लिए आपके पास IRCTC का यूजर ID और पासवर्ड होना चाहिए अगर नहीं है तो नया अकाउंट बना लें.
- टिकट बुक करने के लिए irctc के वेबसाइट पर जाकर अपना डेस्टिनेशन चुने.
- आप लोकप्रिय एप (GooglePay, PhonePay, PAYTMआदि) के माध्यम से आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं.
- यात्री का नाम डालें, लिंग और उम्र डालें .
- मोबाइल नंबर डालकर जहा जा रहे हैं वहाँ का सम्पूर्ण पता डालें.
- भुगतान माध्यम चुनकर ऑनलाइन पे करें.
- टिकट बुक होने पर आपको कन्फर्मेशन मेसेज मिल जायेगा.