Skip to content
Advertisement

केनरा बैंक में सात लाख की दिनदहाड़े लूट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
केनरा बैंक में सात लाख की दिनदहाड़े लूट 1

आगरा: आगरा के ताज नगरी में लुटेरों के हौसले बुलंदियों पर है! यह लुटेरे पुलिस से जरा भी नहीं डरे और पुलिस प्रशासन की सतर्कता के बावजूद दिनदहाड़े बैंक लूटी जा रही है!एक के बाद एक बैंक लूटने की कोहराम मचा दिया है !बैंक की लूट की वारदातों ने पुलिस और बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है !

सोमवार को भी इन बेखौफ लुटेरों ने इरादत नगर के खेड़िया गांव में स्थित केनरा बैंक में दिनदहाड़े 7लाख रुपए लूट कर भाग गया!पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीन बदमाश स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर आए थे जिसमें से 2 लोग बैंक के अंदर चले गए जहां उन्होंने फायरिंग करते हुए सात लाख की लूट को अंजाम दिया!उसके बाद बाहर हवाई फायर करते हुए बाइक से फरार हो गए फिलहाल आसपास से सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है!साथ ही बैंक कर्मियों से पूछताछ भी की जा रही है दिनदहाड़े हुए वर्दात से सभी बैंक कर्मी और बैंक में मौजूद ग्रामीण दहशत में आ गए हैं !मामले की जांच की जा रही है!अब तक लुटेरों की कोई जानकारी नहीं मिली है लुटेरों के बढ़ते होसलो से आम आदमी दहशत में है आखिर इन बेखौफ लुटेरों पर कैसे लगाम लगेगी! अगर समय रहते सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया ,तो लोग बैंक जाने से भी डरने लगेंगे!

Advertisement
केनरा बैंक में सात लाख की दिनदहाड़े लूट 2