Skip to content
Advertisement

Shaheenbagh Dadi: शाहीनबाग की दादी को मिला TIME मैंग्जीन के 100 प्रभावशाली हस्तियों में जगह

मोदी सरकार के द्वारा नागरिकता कानून लागू किए जाने के बाद देश भर में इसका विरोध शुरू हो गया था. विरोध कुछ इस कदर था कि दिल्ली के शाहीनबाग में महिलाये धरने पर बैठा गई और मोदी सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता कानून का जमकर विरोध हुआ. देखते ही देखते देश भर में शाहीनबाग कि तर्ज पर महिलाये सड़को पर आ कर नागरिकता कानून का विरोध कर रही थी. इसी बीच दिल्ली के शाहीनबाग में कुछ उम्र दराज महिलाओ को भी देखा गया. और देखते ही देखते बिल्किस दादी शाहीनबाग आंदोलन का चेहरा बन गई.

प्रतिष्ठित मैंग्जीन times ने 2020 के अपने 100 प्रभावशाली लोगो कि सूची जारी कर दी है. प्रधानमंत्री मोदी को एक बार फिर इस लिस्ट में शामिल किया गया है. जबकि सबसे चौकाने वाला नाम शाहीनबाग आंदोलन कि चेहरा बनी बिल्किस दादी का है. उन्हें भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है. उनके अलावा आयुष्मान खुराना, रविन्द्र गुप्ता और भारतीये मूल के सुन्दर पिचाई का भी नाम शामिल है.

Advertisement
Shaheenbagh Dadi: शाहीनबाग की दादी को मिला TIME मैंग्जीन के 100 प्रभावशाली हस्तियों में जगह 1