अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का केस दिन-प्रतिदिन नया मोड लेता जा रहा है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या है या हत्या इसकी गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है. मामले की जाँच बिहार पुलिस कर रही है, तो दूसरी तरफ सीबीआई और ईडी भी केस की छानबीन में जुट गई है.
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी का दावा सुशांत का पैर टुटा हुआ था:
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत सिंह केस में बड़ा दावा किया है. स्वामी ने कहा कि सीबीआई को सुशांत के पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से कड़ाई के साथ पूछताछ करनी चाहिए। क्यूंकि जिस एम्बुलेंस से सुशांत को अस्पताल ले जाया गया उसके स्टाफ ने बताया कि सुशांत के पैर टखने के निचे से मुड़े हुए थे. ऐसा तब होता है जब किसी का पैर टुटा हुआ हो.