स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के तहत स्वच्छता के वार्षिक सर्वेक्षण में भारत के सबसे स्वच्छ शहर और सबसे गंदे शहरों का पता चलता है। एक ही आयोजन में 129 पुरस्कार विभिन्न श्रेणियों में दिए गए।
MoS H&UA @HardeepSPuri at the Swachh Survekshan 2020 Award Ceremony ‘Swachh Mahotsav’ in New Delhi. @Secretary_MoHUA
Shri DS Mishra is also present.AdvertisementJoin us for the live event.
Webcast: https://t.co/ujHF7lDzaa
YouTube : https://t.co/ypUBSAwdCb#MyCleanIndia pic.twitter.com/cNtIU3cXz8
— Ministry of Housing and Urban Affairs (@MoHUA_India) August 20, 2020
हमेशा की तरह मध्य प्रदेश के इंदौर ने लगातार चौथी बार सबसे स्वच्छ शहर बनने के लिए पहला स्थान हासिल किया। गुजरात के सूरत और महाराष्ट्र के नवी मुंबई ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। वहीँ झारखण्ड राज्य ने भी स्वच्छता में अपने राज्य को दुसरे राज्य से बेहतर बनाया.
ये सर्वेक्षण शहरी क्षेत्रों में 4 जनवरी, 2020 से 31 जनवरी, 2020 के बीच की अवधि के लिए आयोजित किया गया था।
1 और 10 लाख के बीच की आबादी वाले 5 सबसे गंदे शहर
गया – बिहार
बक्सर – बिहार
अबोहर – पंजाब
भागलपुर – बिहार
परसा बाज़ार- बिहार
10 लाख से अधिक आबादी वाले TOP 5 गंदे शहर:
पटना -बिहार
पूर्वी दिल्ली
चेन्नई – तमिलनाडु
कोटा – राजस्थान
उत्तरी दिल्ली
बिहार का पटना सबसे गंदे शहर के रूप में उभरा है और यहां तक कि छोटे शहरों की श्रेणी में भी बिहार के गया और बक्सर ने बिहार राज्य को गंदे राज्य के श्रेणी में दाल दिया है.