Skip to content
Advertisement

कृषि विधेयक के खिलाफ 25 सितंबर को भारत बंद को लेकर ट्विटर पर चला ट्रेंड

कृषि विधेयक के खिलाफ 25 सितंबर को भारत बंद को लेकर ट्विटर पर चला ट्रेंड 1

केंद्र सरकार के द्वारा लोकसभा में तीन कृषि क्षेत्र विधेयकों को पारित करने के बाद कई किसान संगठनों ने तीव्र आंदोलन की घोषणा की है। उनमें से कई अब विवादास्पद कृषि सुधार बिल के खिलाफ 25 सितंबर को हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं। देशव्यापी आंदोलनकारी किसानों की आवाज़ उठाने के लिए पंजाब यूथ कांग्रेस कि तरफ से 20 सितंबर को पंजाब से लेकर दिल्ली तक “ट्रैक्टर रैली ” का आयोजन कर किसानो को अपना समर्थन देगी। इसके अलावा, अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (AIKSCC) की छत्रछाया में 250 से अधिक किसान और खेत-मजदूर संगठनों ने भी 25 सितंबर को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है।

इस बीच इस बिल को लेकर अब सोशल मीडिया पर भी “भारत बंद” के समर्थन में लोग उतर आये है और इस बिल को लेकर अपना विरोध दर्ज कर रहे है. इसका असर ट्विटर पर देखने को मिला जहाँ लोगो ने #WeAgainstFarmBills, # 25 सितंबर_भारतबंद जैसे ट्रेंड चला रहे थे।

Advertisement
कृषि विधेयक के खिलाफ 25 सितंबर को भारत बंद को लेकर ट्विटर पर चला ट्रेंड 2
कृषि विधेयक के खिलाफ 25 सितंबर को भारत बंद को लेकर ट्विटर पर चला ट्रेंड 3