केंद्र सरकार के द्वारा लोकसभा में तीन कृषि क्षेत्र विधेयकों को पारित करने के बाद कई किसान संगठनों ने तीव्र आंदोलन की घोषणा की है। उनमें से कई अब विवादास्पद कृषि सुधार बिल के खिलाफ 25 सितंबर को हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं। देशव्यापी आंदोलनकारी किसानों की आवाज़ उठाने के लिए पंजाब यूथ कांग्रेस कि तरफ से 20 सितंबर को पंजाब से लेकर दिल्ली तक “ट्रैक्टर रैली ” का आयोजन कर किसानो को अपना समर्थन देगी। इसके अलावा, अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (AIKSCC) की छत्रछाया में 250 से अधिक किसान और खेत-मजदूर संगठनों ने भी 25 सितंबर को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है।
इस बीच इस बिल को लेकर अब सोशल मीडिया पर भी “भारत बंद” के समर्थन में लोग उतर आये है और इस बिल को लेकर अपना विरोध दर्ज कर रहे है. इसका असर ट्विटर पर देखने को मिला जहाँ लोगो ने #WeAgainstFarmBills, # 25 सितंबर_भारतबंद जैसे ट्रेंड चला रहे थे।
देशभर के किसानों को आप सभी की जरूरत है। मोदी सरकार संसद में ला रही किसान विरोधी काले अध्यादेश का कड़ा विरोध करें।
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) September 19, 2020
मिलकर सभी आगामी #25सितम्बर_भारतबंद किसान आंदोलन को सफल करें।
किसान विरोधी काले अध्यादेश के खिलाफ देशभर के किसानों द्वारा बुलाये जा रहे #25सितम्बर_भारतबंद का मैं पूर्ण समर्थन करता हूँ।
— Piyush Mishra (@PMLUCKNOW) September 19, 2020
ਕਿਸਾਨ ਬਚਾਓ ਦੇਸ਼ ਬਚਾਓ ??
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) September 17, 2020
Kisaan Virodhi Bill Da Asi Sarey Virod Karde Haan ✊?
ਹਾਏ ਨੀ! ਇਹ ਪੱਥਰ ਹੋਈਆਂ ਜੀਭਾਂ,
ਹਾਏ ਨੀ! ਦਿਲ ਭਰਿਆ ਪਲ ਪਲ ਫਿਸੇ।
ਹਾਏ ਨੀ! ਇਹ ਡਾਢੇ ਪੈਂਡੇ ਲੰਮੇ,
ਹਾਏ ਨੀ! ਨਿਰੀਆਂ ਸੂਲਾਂ ਗਿੱਟੇ ਗਿੱਟੇ। pic.twitter.com/gnIrXjM6RX