Skip to content
Advertisement

वरूण धवन की फिल्म “कुली नं 1” का ट्रेलर हुआ लॉन्च, कॉमेडी और रोमांस से भरपूर

बॉलीवुड अभिनेता और जाने-माने फिल्म निर्देशक डेविड धवन के बेटे वरुण धवन के नए फिल्म की ट्रेलर लॉन्च हो गई है फिल्म कुली नंबर 1 का ट्रेलर आज लांच किया गया है ट्रेलर कॉमेडी और रोमांस से भरपूर है इस ट्रेलर में वरुण धवन की कॉमिक टाइमिंग कमाल की दिखाई दे रही है जिस तरह से गोविंदा कुली नंबर वन मैं दिखाई दिए थे माना जा रहा है कि उस से दो कदम आगे बढ़कर कॉमेडी और रोमांस 2020 के कुली नंबर 1 में देखने को मिलेगी

Advertisement
Advertisement
वरूण धवन की फिल्म "कुली नं 1" का ट्रेलर हुआ लॉन्च, कॉमेडी और रोमांस से भरपूर 1
Advertisement

वरुण धवन की कुली नंबर 1 में उनके साथ अभिनेत्री सारा अली खान भी दिखाई देंगी जो वरुण धवन के साथ कॉमेडी करते हुए काफी क्यूट नजर भी आ रही है ट्रेलर में दोनों के बीच का रोमांटिक केमिस्ट्री भी देखने को मिल रही है. डेविड धवन की 45 फिल्म है इस फिल्म में सारा अली खान के पिता का रोल परेश रावल निभा रहे हैं इस फिल्म को वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है

वर्ष 1955 में इसी नाम से आई फिल्म के नाम के रिमेक में वरुण धवन और सारा अली खान की जोड़ी है 25 दिसंबर को ऑडिटी प्लेटफार्म ऐमेज़ॉन पर रिलीज होगी इससे पहले निर्देशक डेविड धवन ने साल 1995 में गोविंदा के साथ मिलकर कुली नंबर वन बनाई थी फिल्म और उसके काफी प्रशंसा हुई थी गोविंदा की फिल्म और उसके गाने भी काफी सुपरहिट रहे थे उस वक्त गोविंदा के साथ करिश्मा कपूर और कादर खान की तिकड़ी थी वहीं इस बार वरुण धवन सारा अली खान और परेश रावल इतनी कड़ी नजर आएगी इस फिल्म में जावेद जाफरी भी है.

Via Youtube