स्वरा भास्कर ने दिल्ली विधान सभा के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट करने के बाद स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, “मैंने वोट कर दिया। आपने किया क्या?” स्वरा भास्कर फोटो में उंगली पर लगा स्याही का निशान दिखा रही हैं।
Done my deed #Delhi #DelhiElections2020 How about you??? ??????
P.S. RW Twitter – here’s another ‘ungli’ photo to help you get by this year! ??? pic.twitter.com/EJcHVHRAvx— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 8, 2020
स्वरा भास्कर की बात करे तो वो सोशल मीडिया पर सामाजिक मुद्दों को उठाते रहती है. कुछ दिनों पहले स्वरा भास्कर ने देश भर में चल रहे नागरिकता कानून के विरोध में सभा को सबोधित भी कर चुकी है. स्वरा भास्कर कन्हैया कुमार के चुनावी सभा में भी अपने राजनितिक चाप छोड़ चुकी है.
जामिया में पुलिस के द्वारा हुयी बर्बरता के खिलाफ स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल रखा था. जामिया के विद्यार्थियों के समर्थन में स्वरा भास्कर ने मुखर होकर अपनी आवाज को उठा रही थी