Skip to content

Bihar Election 2020: NDA में घर वापसी करने पर बोले कुशवाहा, कहाँ जाना है आज करूंगा एलान

NDA से अलग होने के बाद राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन में शामिल हो गए थे लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव में मन मुताबिक सीटों पर सहमति न बनने के कारण कुछ दिनों पहले ही उन्होंने यह बयान दिया है कि उन्हें राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का नेतृत्व स्वीकार नहीं है ऐसे में कयास लगाया जा रहे हैं कि उपेंद्र कुशवाहा जल्द ही एनडीए में शामिल होंगे लेकिन इसे लेकर उन्होंने अभी तक कोई भी पता नहीं खुला है उपेंद्र कुशवाहा विधानसभा चुनाव में एक बार फिर इंडिया में वापसी करेंगे या महागठबंधन में ही रहेंगे या फिर तीसरे मोर्चे का रुख करेंगे इस पर वो आज अपना फैसला लेगे।

इस बीच रालोसपा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली दौरे पर गए थे और वहां से लौटने पर उन्होंने यह साफ किया है कि उनकी मुलाकात एनडीए के किसी भी नेता से नहीं हुई है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह कहां जाएंगे इसकी घोषणा वह मंगलवार 29 सितंबर को कर देंगे कुशवाहा ने कहा कि उनका फैसला राज्य की जनता और पार्टी के हित में होगी। कुशवाहा के पत्ते नहीं खोलने पर पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भी असमंजस की स्थिति में है लेकिन सोमवार को रालोसपा को झटका मिला है उनके प्रदेश अध्यक्ष ने कुशवाहा का साथ छोड़ते हुए राजोद का दामन थाम लिया है।

बता दें कि कुशवाहा को एनडीए में शामिल होने के लिए जीतन राम मांझी ने न्योता भेजा है वही बिहार में नया मोर्चा बना प्रगतिशील गठबंधन के नेता पप्पू यादव ने भी उपेंद्र कुशवाहा को अपने गठबंधन में शामिल होने की बात कही है, लेकिन कुशवाहा किस के साथ जाते हैं वह जानने के लिए कुछ ही पलों का इंतजार करनी है।