Skip to content

रैली में बिना हेलमेट के दिखे युवा, मनोज तिवारी ने दी सफाई

रैली में बिना हेलमेट के दिखे युवा, मनोज तिवारी ने दी सफाई 1

दिल्ली में भारतीय नागरिकता कानून के समर्थन में एक बाइक रैली का आयोजन किया गया था. इस बाइक रैली में भाजपा दिल्ली के अध्यक्ष मनोज तिवारी, सांसद मिनाक्षी लेखी, राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने भी हिस्सा लिया। इस बाइक रैली में कई युवा बिना हेलमेट के ही बाइक चलाते हुए दिखे और सभी ने भाजपा का टी-शर्ट पहन रखा था जो उस रैली के हिस्सा थे. लेकिन बड़े नेताओ ने हेलमेट को पहन रखा था

EN0mOYuUUAAhJuj.jpgप्रधनमंत्री के अपील का धज्जियां उड़ा रहे है कार्यकर्ता:

प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सभाओ से सड़क सुरक्षा में हेलमेट पहनने को लेकर लोगो से अपील की है. लेकिन दिल्ली में उनके ही पार्टी के कार्यकर्त्ता उनकी बातो पर अमल करते हुए नहीं दिखाई दे रहे है. देश में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए मोदी सरकार ने कड़े कानून बनाये है और सड़क सुरक्षा के नियम तोड़ने वालो पर भारी जुर्माने का प्रावधान है.

मनोज तिवारी ने दी सफाई कहा भाजपा ने आयोजित नहीं की थी रैली:

दिल्ली भजापा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मामले को बढ़ते देख प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा की दिल्ली भाजपा की ओर से रैली का आयोजन नहीं किया गया था बल्कि युवाओ ने इसका आयोजन किया था और हमें वहां बुलाया गया था इसलिए हम वहाँ गए थे. रैली काफी सफल रही. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा की दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पास अपने काम को बताने के लिए कुछ भी नहीं है आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार न तो पानी पर बात कर रहे हैं न ही बस के ऊपर और न ही स्कूल और कॉलेज पर बात कर रहे हैं, लेकिन हम इनसे इन सवालों का जवाब लेकर रहेंगे

दिल्ली में अचार सहित लग चुकी है 8 फ़रवरी को वोट डेल जायेंगे और 11 फरवरी को मतों की गिनती होगी। ऐसे में हर राजनितिक दल जनता का विश्वास जितने के लिए पूरा दम ख़म दिखा रही है. दिल्ली विधानसभा के चुनाव में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच होने वाली है. 2015 के चुनाव में 70 में से 67 सीटे जीत कर आम आदमी पार्टी ने इतिहास रचा था तो वही 3 सीट जीत कर भाजपा दूसरे स्थान पर रही थी