Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Meghalaya: क्या मेघालय सरकार के शपथ ग्रहण का प्रोग्राम भाजपा ने किया हाईजैक?

Meghalaya: बीते दिनों पूर्वोत्तर राज्यों में हुए चुनावों में अन्य राज्यों के साथ मेघालय में भी चुनाव हुआ। मेघालय में कुल 59 सीटों पर चुनाव हुआ। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने सबसे ज्यादा 26 सीटों पर जीत दर्ज की। यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी को 11, भाजपा को 2, कांग्रेस को 5 और TMC को 5 सीटों पर जीत मिली।

Also Read: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन मेघालय के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल


Meghalaya: आज शपथ ग्रहण समारोह देख कर ऐसा लग रहा था कि यह चुनाव आदिवासी नेता कॉनराड संगमा के नेतृत्व में एनपीपी ने नहीं, भाजपा ने जीता होगा। चुनाव नतीजे के बाद मेघालय में भाजपा ने अपनी सरकार बनते हुए बताई जबकि चुनाव में भाजपा को सिर्फ दो सीटें मिली।


किसी और की मेहनत और किसी और के समारोह को हाइजैक करना कोई सीखे तो सिर्फ भाजपा से सीखे।