Skip to content
bjp
Advertisement

Politics: मुद्दों के आभाव में बीजेपी की हालत लाभार्थियों के मिस्ड काल गिनती पर आ टिकी

News Desk
bjp
Politics: मुद्दों के आभाव में बीजेपी की हालत लाभार्थियों के मिस्ड काल गिनती पर आ टिकी 1

Politics: मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल से लोग कितना खुश हैं यह जानने के लिए भाजपा लाभार्थियों के घर जा रही है। लोग सरकारी की योजनाओं से खुश हैं, तो भाजपाई 9090902024 नंबर पर एक मिस्ड कॉल करने का आग्रह कर रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी की मानें, तो मिस्ड कॉल की गिनती हो रही है।

मिस्ड कॉल की संख्या से पार्टी जानने की कोशिश करेगी कि कितने लोगों तक सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाएं पहुंची हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि जनता की नब्ज टटोलने के कई माध्यम हैं। सरकार जो कर रही है, उससे लोग खुश हैं या नहीं, इसीलिए मिस्ड कॉल का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिस नंबर का चयन मिस्ड कॉल के लिए किया गया है, उसके आखिरी चार अंक 2024 हैं। 2024 लोकसभा चुनाव का वर्ष है। वहीं तीन नौ हैं, जिसे भाजपा के लोग बताते हैं कि मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने का यह संकेत है। चैनलों में संगीत, नृत्य या अन्य प्रतियोगिताओं के लिए जिस तरह एसएमएस आदि के माध्यम से समर्थन आदि का आकलन किया जाता है, ठीक उसी प्रकार मोदी सरकार मिस्ड कॉल से अपनी लोकप्रियता और योजनाओं की सफलता को जानने की कोशिश कर रही है। मिस्ड कॉल के लिए भाजपा के नीचले स्तर के कार्यकर्ता से लेकर सांसद-विधायक तक सक्रिय हैं। लोगों से मिस्ड कॉल का आग्रह कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को संपर्क से समर्थन के तहत किया जा रहा है। मिस्ड कॉल को लेकर एक और दिलचस्प चर्चा है। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई यह कहना मुश्किल है। भाजपाइयों के बीच जो चर्चा है उसके अनुसार मिस्ड कॉल के आधार पर क्षेत्र के सांसद-विधायकों की सक्रियता और लोकप्रियता का भी आकलन किया जा सकता है। वैसे इस मुद्दे पर संगठन के कुछ नेताओं ने संपर्क करने पर कहा कि इस बारे में कुछ नहीं बता सकते। वैसे मिस्ड कॉल को लेकर पार्टी स्तर पर निर्देश मिला है, इसलिए लाभार्थियों से अपील भी कर रहे हैं। हर दिन कार्यक्रम हो रहा है। इस दौरान कार्यकर्ता लोगों से मिस्ड कॉल भी करा रहे हैं। उक्त नंबर पर जैसे ही मिस्ड कॉल किया जाता है। मोबाइल के मैसेज बॉक्स पर एक संदेश आता है- सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के लिए प्रतिबद्ध मोदी सरकार को समर्थन देने के लिए धन्यवाद।

Also read: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज गिरीडीह आएंगे, हेमंत कल जाएंगे बिहार

Advertisement
Politics: मुद्दों के आभाव में बीजेपी की हालत लाभार्थियों के मिस्ड काल गिनती पर आ टिकी 2
Politics: मुद्दों के आभाव में बीजेपी की हालत लाभार्थियों के मिस्ड काल गिनती पर आ टिकी 3