समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था संभाले संभल नहीं रही है भाजपा सरकार के पांच कानून व्यवस्था को संभालने की इच्छाशक्ति नहीं है जिस वजह से अपराधियों का हौसला बुलंद हो रहा है और उनके सामने उनकी प्रशासनिक मिशनरी भी नतमस्तक दिखाई दे रही है
अखिलेश यादव ने कहा की “भाजपा राज में सर्वाधिक अत्याचार की शिकार महिलाएं एवं किशोरिया हो रही है डबल इंजन वाली भाजपा सरकार के मिशन शक्ति और एंटी रोमियो स्क्वायड जैसे टोटके काम नहीं आ रहे हैं अपराधियों के बुलंद हौसले के कारण प्रशासनिक मिशनरी नतमस्तक नजर आ रही है आगे उन्होंने कहा कि रामपुर के स्वार क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता पर ऐसे घटाएं की घटना की चर्चा अभी नहीं थमी है कि एक और घटना सामने आ चुकी है बहराइच के कार्य पूरा मोहल्ला में कोचिंग से लौट रही छात्रा पर भी एसिड से हमला हुआ है जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई है.
Also Read: बाथरूम में नहाती लड़की का पड़ोसी ने बनाया वीडियो, विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता को पीटा
आगरा के शमशाबाद क्षेत्र की बड़ा गांव निवासी एक युवती की गला रेत कर हत्या कर दी कर दी गई है युवती का शव घर से डेढ़ किलोमीटर दूरी पर बरामद किया गया है वहीं कन्नौज में तमंचा दिखाकर एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया गया है इसके अलावा अलीगढ़ में दुष्कर्म के बाद पीड़िता को गोली मार दी गई इन सब को देखकर यही लग रहा है कि भाजपा के राज में अब पूजा स्थल और अस्पताल में भी महिलाएं अपमानित हो रही हैं”
आजम खान मामले पर बोले अखिलेश, सच के आगे झूठ हारता है:
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आगे कहा कि न्यायपालिका और लोकतंत्र में विश्वास रखते हुए पूरा भरोसा है कि पूर्व मंत्री आजम खान के खिलाफ चल रहे झूठे मुकदमों से उन्हें जल्दी ही इंसाफ मिलेगा साथ ही न्याय के आदेश से पूर्व सांसद एवं विधायक तंजीम फातिमा की 298 दिनों बाद जेल से हुई रिहाई से साबित होता है कि सच के आगे झूठ हारता है