Ranchi: इस्लामीक कैलेंडर के सबसे पवित्र माने जाने वाले महीने रमजान (Ramadan 2023) का चांद बुधवार (22 मार्च) को झारखंड समेत पूरे भारत में नजर नहीं आया. अब 23 मार्च से तरावीह 24 मार्च को पहला रोज़ा होगा.
Ramadan 2023: दारूल क़ज़ा इमारत शरीया राँची, के क़ाज़ी शरीअत मुफती मोहम्मद अनवर क़ासमी ने कहा है कि 29 शबानुल मोअज़्ज़म 1444 हिजरी व 22 मार्च 2023 दिन बुधवार को रमज़ान उल मुबारक महीने का चाँद राँची में नज़र नहीं आया और झारखण्ड समेत देश के किसी भी क्षेत्र से चाँद नज़र आने कि कोई सुचना प्राप्त नही हुई. इस लिए 24 मार्च 2023 दिन शुक्रवार को रमज़ान उल मुबारक महीने की पहली तारीख़ है और 23 मार्च 2023 दिन गुरूवार से तरावीह की नमाज़ अदा की जाऐगी. उन्हों ने कहा कि यही फैसला मरकजी दारुल कजा इमारत शरीया फुलवारी शरीफ पटना का है.
Ramadan 2023: रमजान का पहला दिन शुक्रवार होने के कारण उत्साह के साथ जुमे की नमाज अदा की जाएगी. रमजान को लेकर शहर से गांव तक तैयारी जोरों पर है. खासकर मस्जिदों में विशेष तैयारी है. घरों में रोजा को लेकर उत्साह के साथ इफ्तार और सेहरी की तैयारी चल रही है.