Skip to content
Advertisement

पल भर में घर बैठे आधार कार्ड (Adhar card) में नया मोबाइल नंबर ऐसे करें एड

zabazshoaib

Adhar Card Update: आधार कार्ड (Adhar Card) आइडेंटिटी के लिए बहुत मान्य हो गया है और हमारे हर जरूरी काम में इस्‍तेमाल किया जाने लगा है। जिसके चलते इसे टाइम-टाइम पर अपडेट करना भी जरूरी है। खासकर नया मोबाइल नंबर लेने के बाद, क्‍योंकि मोबाइल नंबर के बिना आप इसमें कुछ भी अपडेट नहीं कर सकते हैं। आधार कार्ड में नए मोबाइल नंबर को घर बैठे कैसे अपडेट करना है, इसका सारा प्रोसेस क्रमबद्ध नीचे बताया गया है

Advertisement
पल भर में घर बैठे आधार कार्ड (Adhar card) में नया मोबाइल नंबर ऐसे करें एड 1
Advertisement

1) गूगल पर जाइए और वहां इंडिया पोस्ट पेमेंट के आधिकारिक वेबसाइट www.ippbonline.com को ओपन करें।

2) सर्विस रिक्वेस्ट पर जाएं।

3) नन- आईपीपीबी कस्टमर (Non Ippb Customer ) ऑप्शन पर जाएं।

4) सर्विस फॉर्म रिक्वेस्ट- डोर स्टेप बैंकिंग मौसम पर जाएं।

5) आधार मोबाइल आप डेट पर क्लिक करें और फॉर्म फिल करें।

6) सबमिट करें।

इसके बाद इंडिया पोस्ट आपके बायोमेट्रिक रजिस्टर करने और केवाईसी कंप्लीट करने के लिए आपसे कांटेक्ट करेगा। प्रोसेस पूरा होते ही आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ जाएगा।