Apple iPhone 14 Launch Date: विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल फोन कंपनियों में से एक Apple का नाम आता है, Apple company की शुरुआत 1976 में हुई थी. Apple iPhone की दुनिया दीवानी है. महंगे होने के बावजूद लोग इनका इस्तेमाल करते हैं. यहां तक कि हर कोई आईफोन का इस्तेमाल करना चाहता है. लोग इनके नए प्रोडक्ट को बेसब्री से इंतजार करते हैं. खासकर लोग iPhone 14 का बेसब्री से लोग इंतजार कर रहे हैं. Apple iPhone 14 कब लॉन्च हो रहा है इसकी डेट सामने आ चुकी है. Apple ने लांच डेट की announcement कर दी है, ये इवेंट्स 7 सितंबर को Steve Jobs Theatre में होगा, इस इवेंट की लाइव स्ट्रीम भी आप देख सकते हैं।
https://twitter.com/Apple/status/1562488692320522241?t=320oVF_xD17k0sgbpZ7wXg&s=19
इस इवेंट के दौरान iphone 14, iPad, Apple Watch के सहित और कई प्रोडक्ट लॉन्च करेगी इस इवेंट में क्या कुछ होगा के बारे में बात करें तो इस इवेंट का जो मेन हाईलाइट है. iPhone 14 होने वाला है. रिपोर्ट की मानें तो कंपनी 4 iPhone इस सीरीज में लॉन्च कर सकती है इसमें iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल हो सकते हैं. कंपनी ने iPhone 12 और iPhone 14 के साथ मिनी वर्जन लांच किया था. रिपोर्ट की माने तो कंपनी मिनी वर्जन के जगह एक बड़ी स्क्रीन वाला हैंडसेट लॉन्च कर सकती है।
इसके अलावा प्रोसेसर की बात करें तो प्रो वैरीअंट में आपको A16 Bionic चिपसेट देखने को मिलेगा जबकि नॉन प्रो वेरिएंट में मौजूदा प्रोसेसर यानी A15 बायोनिक देखने को मिलेगा एप्पल इवेंट में लेटेस्ट iOS 16 भी रिलीज हो सकता है, कंपनी इस इवेंट में iPhone के अलावा दूसरे प्रोडक्ट भी लॉन्च करेगी इसमें iPad 10.2 10th जेनरेशन, iPad Pro 12.9 6th जेनरेशन, iPad Pro 11 4th जेनरेशन लॉन्च हो सकते हैं. लो-एंड iPad मॉडल्स में Apple A14 चिपसेट और USB Type-C पोर्ट देखने को मिलेगा. वहीं दूसरी तरफ iPad Pro मॉडल में M2 मिलेगी जिसमें आपको Apple Watch सीरीज 8 भी देखने को मिलेगा।