Ranchi: हाल ही में एलन मस्क(Elon Musk) ने एक बड़ा ऐलान करते हुए ट्विटर के CEO का पद छोड़ने की घोषणा की है. मस्क ने यह घोषणा एक ट्विटर पोल के जवाब रूप में की है. दरअसल, मस्क( Elon Musk
Should I step down as head of Twitter? I will abide by the results of this poll.
— Elon Musk (@elonmusk) December 18, 2022
उन्होंने ट्वीट के ज़रिये कहा- “क्या मुझे ट्विटर के प्रमुख के रूप में पद छोड़ना चाहिए? मैं इस मतदान के परिणामों का पालन करूंगा.” आगे उन्होंने कहा की “जैसे ही मुझे कोई मूर्ख मिलेगा जो काम ले सकेगा, मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा!”
उन्होंने चुनाव नतीजों का पालन करने का वादा किया था.
I will resign as CEO as soon as I find someone foolish enough to take the job! After that, I will just run the software & servers teams.
— Elon Musk (@elonmusk) December 21, 2022
साथ ही उन्होंने कहा कि उसके बाद वह सिर्फ सॉफ्टवेयर व सर्वर टीम्स की ज़िम्मेदारी संभालेंगे
बता दें कि मस्क(Elon Musk) ने अक्तूबर में सोशल मीडिया साइट ट्विटर का अधिग्रहण किया था.
इसके बाद मस्क(Elon Musk) , साइट के कई कर्मचारियों को निकाले जाने और पेड-फॉर वेरिफिकेशन फीचर जैसे कई बदलावों के चलते लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे थे.
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने ट्वीट किया था कि मीडिया की स्वतंत्रता ‘कोई खिलौना नहीं’ है, जबकि यूरोपीय संघ ने ट्विटर को प्रतिबंधों की धमकी दी. अब ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोरसी सहित कई अन्य प्रतिष्ठित नामों के इस संभावित रिप्लेसमेंट के रूप में कयास लगाए जा रहे हैं. इनमें अन्य हैं- शेरिल सैंडबर्ग (फेसबुक की पूर्व COO), श्रीराम कृष्णन (मस्क के क़रीबी), जेरेड कुशनर ( अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति सलाहकार व डोनाल्ड ट्रम्प के दामाद).
Also Read: Apple iPhone 14 Launch Date का हुवा ऐलान, लॉन्च होंगे नए iPhone और iPad
ध्यातव्य है कि एलन मस्क( Elon Musk) ने पहले किये गए ट्विटर पोल का पालन किया है. दरअसल, वह लैटिन वाक्यांश vox populi, vox dei को उद्धृत करने के शौकीन हैं, जिसका मोटे तौर पर अर्थ है- लोगों की आवाज़, भगवान की आवाज़ है (the voice of the people is the voice of God).