
Snack Video App समेत 43 मोबाइल एप्प को भारत सरकार ने किया बैन, जानिए कौन से है वो एप्प


भारत सरकार ने एक बार फिर 43 मोबाइल एप्प को प्रतिबन्ध कर दिया है. इससे पहले टिक टोक जो की एक शार्ट वीडियो एप्प था उसके सहित 118 एप्प को प्रतिबन्ध किया गया था. आईटी एक्ट के तहत 43 एप्प को प्रतिबंध किया गया है. टिक टोक एप्प बैन होने के बाद स्नैक एप्प तेजी से लोकप्रिय हो रहा था. लेकिन सरकार ने उसे भी बैन कर दिया है.
इन मोबाइल एप्प को किया गया है बैन:
© TheNewsKhazana 2023