iphone 11 price in india: लेने की चाहत रखने वालो के लिए यह बहुत अच्छी खबर है. इस बार होली में इस फोन को आप अपना बना सकते हैं. यह फोन भारत में शानदार ऑफर के साथ मिल रहा है जिसके तहत इस स्मार्टफोन को आप महज ₹13,000 की बचत के साथ ₹41,990 में खरीद सकते हैं. यह ऑफर सीमित समय के लिए है जो खास तौर पर होली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए पेश किया गया है.
यह ऑफर Apple premium reseller imagine द्वारा पेश किया गया है और यह ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से iphone11 खरीदने पर उपलब्ध होगा. बात अगर ऑफर की करें तो इसमें ग्राहकों को ₹5000 तक के Cashback के साथ-साथ ₹8000 तक की एक्सेसरीज मिल रही है जिसके साथ यह ऑफर कुल मिलाकर ₹13000 का हो जाता है. रिटेलर इसके अलावा होली ऑफर के तहत iPhone 12 Mini और iPhone 12 पर भी डिस्काउंट दे रहे हैं. iPhone 11 की शुरुआती कीमत बिना किसी डिस्काउंट के साथ ₹54,000 है. हालांकि Imagine के होली ऑफर के तहत HDFC Bank Card और EasyEMI विकल्प के माध्यम से iphone11 खरीदने वाले ग्राहकों को ₹5000 कैशबैक दिया जा रहा है इसके अलावा रिटेलर इस ऑफर के साथ ग्राहकों को ₹8000 तक की कीमत वाली एक्ससीरीज भी प्रदान कर रहे हैं वही जो ग्राहक अपने पुराने फोन के बदले iphone11 को खरीदते हैं उन्हें ₹3000 तक का एक्सचेंज बोनस प्राप्त होता है.