Skip to content
[adsforwp id="24637"]

JIO Users को लगा तगड़ा झटका, अब नहीं मिल पाएगा टॉक टाइम रिचार्ज पर डेटा

zabazshoaib

Reliance Jio ने अपने टॉक टाइम प्लान के साथ ऑफर किए जाने वाले फ्री डेटा बेनिफिट को बंद कर दिया है। इसी तरह जियो के 4G डेटा वाउचर्स में अब वॉइस कॉलिंग का फायदा नहीं मिलेगा।

2020 की शुरुआत में जियो अभी तक ऑफ-नेट कॉल पर 10 रुपये खर्च करने वाले यूजर्स को 1 जीबी डेटा ऑफर करती थी . यानी 1 हजार रुपये टॉक टाइम प्लान के साथ 100 जीबी फ्री डेटा दिया जाता था। अब जबकि कंपनी ने हर नेटवर्क पर वॉइस कॉलिंग फ्री कर दी है जो फ्री डेटा वाउचर को बंद करना भी जायज है।

Also Read: 10वीं, 12वीं पास के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका आवेदन 13 फरवरी तक

2020 के आखिर में रिलायंस जियो ने ऐलान किया था कि इंडस्ट्री में जीरो IUC सिस्टम के लागू होने के बाद जियो ग्राहक हर नेटवर्क पर फ्री वॉइस कॉल कर पाएंगे। बता दें कि ऑफ-नेट कॉल के लिए जियो ने अपने टॉक टाइम प्लान के साथ 6 पैसा प्रति मिनट का चार्ज वसूलना शुरू किया था। इसके लिए इन प्लान में यूजर्स को अतिरिक्त डेटा ऑफर किया जाता था।

JIO ने 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 401 रुपये वाले जियो 4G डेटा वाउचर्स को भी रिवाइज कर दिया है। 11 रुपये वाले 4G डेटा वाउचर में अभी तक नॉन-जियो नेटवर्क पर 75 मिनट जबकि 101 रुपये वाले पैक में 1 हजार मिनट्स मिलते थे। जियो ने वॉइस कॉलिंग के अलावा इन डेटा वाउचर्स में डबल डेटा बेनिफिट भी देना शुरू कर दिया था। पहले 11 रुपये वाला 4G डेटा वाउचर 400MB डेटा बेनिफिट के साथ आता था लेकिन अब इसमें 800MB डेटा मिलता है।