Skip to content
[adsforwp id="24637"]

ऐसे छिपाएं वॉट्सऐप चैट, जाने ये आसान तरीका…

tnkstaff

वाट्सऐप मैसेंजर स्मार्ट फोनों पर चलने वाली एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया मेसेजिंग ऐप है। इसकी सहायता से इन्टरनेट के द्वारा दूसरे ‘वाट्सऐप’ उपयोगकर्ता के स्मार्टफ़ोन पर टेक्स्ट संदेश के अलावा ऑडियो, फोटो, स्टिकर्स, वीडियो तथा अपनी स्थिति (लोकेशन) भी भेजी जा सकती है।

Android यूजर्स ऐसे छिपाएं वॉट्सऐप चैट: सबसे पहले वॉट्सऐप खोलें और देखें कि किस चैट को छिपाना है, उस चैट पर Long press करें। अब ऊपर दाईं तरफ आने वाले Archive बटन पर टैप करें।यह बटन आपको तीन डॉट के बाईं तरफ मिलेगा।अब आपकी चैट Hide हो गई है

Also Read: PayTM से वोडाफ़ोन और आईडिया का रिचार्ज कर कमा सकते है 5000रु तक, जानिए क्या है ऑफर

iPhone यूजर्स ऐसे छिपाएं वॉट्सऐप चैट।सबसे पहले वॉट्सऐप खोलें और देखें कि किस चैट को छिपाना है।चैट को राइट स्वाइप करें और Archive बटन पर टैप करें।अब आपकी चैट Hide हो गई है, जो किसी और को नहीं दिखाई देगी।