Skip to content
Advertisement

आप चलाते है Mi (Redmi) कंपनी का फोन तो यह खबर है आपके लिए, कहीं आप भी तो नहीं चला रहे नकली स्मार्टफोन!

आप चलाते है Mi (Redmi) कंपनी का फोन तो यह खबर है आपके लिए, कहीं आप भी तो नहीं चला रहे नकली स्मार्टफोन! 1

अगर आप भी रेडमी कंपनी का स्मार्टफोन चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए ध्यान देने वाली है भारत में इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बढ़ती मांगों को देखते हुए बाजारों में इलेक्ट्रॉनिक सामानों की भरमार है हर कोई अपनी सुविधाओं के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक चीजों और स्मार्टफोन को लेने के लिए प्रतिस्पर्धा करता नजर आता है भारत में पिछले कुछ वर्षों के दौरान स्मार्टफोन के कीमतों में आई कमी की वजह से इसे लेने वाले ग्राहकों की संख्या करोड़ों में है आज प्रत्येक घर में एक स्मार्टफोन आपको जरूर मिल जाएगा

भारत में इस वक्त नंबर वन स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी की कंपनी रेडमी यानी कि एमआई इंडिया है एमआई इंडिया की तरफ से एक चौकाने वाला खबर सामने आया है जिसमें कहा गया है कि कंपनी ने चेन्नई में चार सप्लायर और बेंगलुरु में तीन सप्लायर को पकड़ा है जिनसे 33 लाख रुपए के नकली एम आई के समान पकड़े गए हैं दरअसल कंपनी के द्वारा नकली स्मार्टफोन के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं और उसी के दौरान इन लोगों को पकड़ा गया है

इस घटना के बाद कंपनी के द्वारा स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई और अक्टूबर एवं नवंबर महीने में इलेक्ट्रॉनिक बाजारों में छापे मारे गए जिसमें बड़ी संख्या में नकली स्मार्टफोन का पता चला है दर्ज शिकायत के आधार पर कंपनी के ही कुछ लोगों के साथ मिलकर पुलिस ने दुकानदारों पर छापेमारी की तो दुकानों से नकली S5 फोन बरामद किए गए हैं दुकानों से पावर बैंक हेडफोन चार्जर और ईयर फोन समेत कुल 3000 प्रोडक्ट जप्त किए गए हैं जो नकली है

असली और नकली का फर्क कैसे पता करे:

यदि आप एम आई का प्रोडक्ट यूज करते हैं और आपको असली और नकली में फर्क करना है तो आप एम आई की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कुछ प्रोडक्ट पर सिक्योरिटी कोड होता है जिससे आप वेबसाइट पर जाकर उसकी असलियत का पता कर सकते हैं परंतु पावर बैंक और सभी प्रोडक्ट में कुछ चीजें ऐसे होती है जिनसे हम वेबसाइट पर पता नहीं कर सकते लेकिन उनके पैकेजिंग के आधार पर पता कर सकते हैं कभी mi-store जाएं और वहां जाकर प्रोडक्ट की पैकिंग पैकिंग देखें तो आपको जवाब मिल जाएगा की सही और गलत क्या है इसके बाद यदि आपको कोई भी नकली प्रोडक्ट भेजना चाहेगा तो आपको पता चल जाएगा क्योंकि उसकी पैकिंग कुछ अलग होती होगी सभी ऑथराइज फिटनेस प्रोडक्ट में एमआई फिट एप होता है पैकेजिंग का ओरिजिनल लोगो एमआई की वेबसाइट पर देखा जा सकता है

बात अगर सुरक्षा की करें तो नकली प्रोडक्ट आपको काफी नुकसान पहुंचा सकता है नकली प्रोडक्ट की वजह से ना सिर्फ ग्राहकों का भरोसा टूटता है बल्कि ग्राहकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को भी खतरा रहता है इनके अलावे सबसे जरूरी चीज ग्राहक की प्रोडक्ट से प्राइवेसी और डाटा सिक्योरिटी की होती है लेकिन नकली प्रोडक्ट होने की वजह से उस पर खतरा बना रहता है

Advertisement
आप चलाते है Mi (Redmi) कंपनी का फोन तो यह खबर है आपके लिए, कहीं आप भी तो नहीं चला रहे नकली स्मार्टफोन! 2
आप चलाते है Mi (Redmi) कंपनी का फोन तो यह खबर है आपके लिए, कहीं आप भी तो नहीं चला रहे नकली स्मार्टफोन! 3