Skip to content

INDvsAUS: विराट कोहली के टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होने पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को होगा आर्थिक नुकसान

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड की दोनों टीमों के बीच 17 नवंबर से वनडे श्रृंखला की शुरुआत हो रही है वही 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी टेस्ट सीरीज के पहला मैच खेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भारत वापस लौट जाएंगे.

टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने के बाद विराट कोहली भारत लौट जाएंगे जिस वजह से अन्य मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध नहीं होंगे. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को यह बात स्वीकार की है कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भारत वापस लौट जाएंगे. उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा. दरअसल, कोरोनावायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड आर्थिक रूप से काफी प्रभावित हुआ है क्रिकेट बोर्ड ने अपने कई अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है जबकि कई स्टाफ के वेतन में कटौती भी किया है. इससे साफ पता चलता है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड आर्थिक नुकसान की मार झेल रहे हैं

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड की आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद कर सकती है ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड की तरफ से यह भी बात स्वीकार की गई है कि यदि कोहली पूरी सीरीज खेलते हैं तो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को अच्छी खासी कमाई होगी लेकिन यदि कोहली भारत वापस लौटते हैं तो उन्हें थोड़ा मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली एडिलेड में शुरुआती टेस्ट मैच खेलने के बाद अपने बच्चे के जन्म के लिए भारत वापस लौट आएंगे जिससे मेजबान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड की आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा है कि हम पूरी तरह से विराट के फैसले का सम्मान करते हैं और हम खुश भी हैं कि वे वनडे और टी-20 के बाद पहले टेस्ट में टीम की कप्तानी करेंगे. विराट कोहली के कप्तानी करने से ऑस्ट्रेलिया और भारत क्रिकेट टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा की जंग बनी हुई रहती है और यह दर्शकों में भी रोमांस लाता है जिससे क्रिकेट बोर्ड को काफी फायदा होने की उम्मीद है लेकिन टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने के बाद वा उपलब्ध नहीं होंगे तो वोट पर काफी प्रभाव पड़ेगा