भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी है जहां वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज के मैच खेले जायेगे. भारत क्रिकेट टीम का यह दौर नये साल में खत्म होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पहला वनडे मैच खेला जा रहा है. यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हो रहा है.
टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी चुना है जिस कारण भारत को फिल्डिंग करनी पड़ रही है. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने एक अच्छी शुरुआत अपनी टीम अपने टीम को दी है. 27 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी ने 156 रन बनाने में कामयाब रहे. लेकिन 28वें में गेंद भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को दी गयी और इस ओवर की 5वीं गेंद पर शमी ने वार्नर को के एल राहुल के हाथो कैंच करवाकर पवेलियन वापस भेजा दिया. खबर लिखे जाने तक 37 ओवर अआज खेल समाप्त हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर 226 रन बना लिए है.